कोरबा कोरबा-चांपा मार्ग में ग्राम मड़वारानी के पास नहर में गिरे पिकअप वाहन से पांच लोग बह गए थे। जिनमें से एक महिला का शव कर रात्रि मिला था। उसके बाद एक 7 वर्षीय बच्ची का शव भी पुलिस को ग्राम नगरदा से मिला है। 7 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद एक और मानमती नाम का तीसरा शव भी पुलिस को ग्राम नगरदा नहर से मिला है। वही अभी भी इस मामले में दो लोग अभी भी लापता है, हालांकि रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही है।
- Advertisement -



