कोरबा। कोरबा में संचालित भव्या पेट शॉपी के आनर आशीष कदम व रोशन सुमन (डॉग पाइंट) द्वारा तैयार जर्मन शेफर्ड ब्रीड के डॉग कार्लोस ने कोलकाता में आयोजित इंटरनेशनल डॉग शो मे देश विदेश से आए एक से बढ़कर एक विदेशी नस्ल के डॉग को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह डॉग भारत मे पाये जाने वाले जर्मन शेफर्ड ब्रीड में सर्वोत्तम नस्ल का है, जिसका नाम ट्रेनर आशीष कदम व रोशन सुमन ने कार्लोस रखा है। भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले डॉग शो में तहलका मचाते हुए अपनी चुस्ती – फुर्ती प्रदर्शित की। उसने पहचानने की शक्ती तथा बेहतरीन अनुशासन आज्ञा पालन के कारण सर्वश्रेष्ठ डॉग का पुरुस्कार भी प्राप्त किया है। पुलिस लाईन बिलासपुर मे 22 अक्टूबर को आयोजित डॉग शो मे प्रोफेशनल रेंज मे बेस्ट इन शो का खिताब हासिल किया है। मास्टर ट्रेनर आशीष कदम व रोशन सुमन को पालतू पशु के उत्तम नस्ल के विकास व संवर्धन के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा व छत्तीसगढ़ को एक अलग महचान दिलाने के लिए इंदिरा विहार विकास समिति के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष दिनेश राठौर, उपाध्यक्ष जगदीश श्रीवास, आशीष सीए, मनोज अग्रवाल, महिला बंडल अध्यक्षा रश्मि श्रीवास, मेघा ने पुष्प गुच्छ भेट कर भव्या पेट शॉप व ट्रेनर आशीष कदम व रोशन सुमन के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
- Advertisement -