Thursday, October 23, 2025

यूएसए में पढ़ाई के साथ रेजिडेंट चिकित्सक की सेवाएं भी देंगे कोरबा के युवा चिकित्सक डाॅ. अक्षत अग्रवाल

कोरबा के युवा उभरते हुए चिकित्सक डाॅ. अक्षत अग्रवाल ने अपनी लगन और प्रतिभा से कोरबा सहित छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के सेंट लुईस स्थित सेंट लूक्स मेडिकल सेंटर के इंटरनल मेडिसिन विभाग में रेजिडेंट चिकित्सक के रूप में कार्य करने का अवसर हासिल किया है। अपनी आगे की पढ़ाई के साथ-साथ अब वह रेजिडेंट चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर अलग पहचान बनाएंगे। उल्लेखनीय हैं की डाॅ. अक्षत अग्रवाल की इस उपलब्धि से कोरबा के लब्धख्याति दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ. संजय अग्रवाल एवं डाॅ. अनिता अग्रवाल (माता-पिता), मित्रजनों, शुभचिंतकोंसहित जिले में हर्ष व्याप्त हैं।
डाॅ, अक्षत अग्रवाल के पिता व जिले के लब्धख्याति दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ. संजय अग्रवाल ने उनकी इस सफलता पर गर्व और आनंद की अनुभूति साझा की। उन्होंने कहा कि डॉ. अक्षत अग्रवाल का सेंट लूक्स मेडिकल सेंटर, सेंट लुईस, अमेरिका में इंटरनल मेडिसिन विभाग में रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में चयन होना कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष की बात है। अब वह अपनी आगे की पढ़ाई के साथ-साथ रेजिडेंट चिकित्सक के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर सकेंगे। डाॅ. अक्षत की माता एवं ख्यातिलब्ध दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ. श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि उनकी अथक मेहनत, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उनके समर्पण और दृढ़ता का प्रमाण है। हमारा मानना है कि उसकी सफलता में प्रियजनों के स्नेह-आशीर्वाद, गुरुजनों के मार्गदर्शन और शुभकामनाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके के लिए उन्होंने सभी का हृदय से आभार जताया है। उन्होंने आगे कहा है कि इन सभी का निरंतर समर्थन और आशीर्वाद निस्संदेह डॉ. अक्षत को और भी कई ऊचे आयामों पर पहुंचाएगा। दंत चिकित्सक एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल ने कहा कि उन्हें विश्वास हैं की डॉ. अक्षत अपने भविष्य के प्रयासों में और भी उत्कृष्ट सफलताएं प्राप्त कर परिवार सहित जिले को गौरवान्वित करेंगे। इस उपलब्धि पर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना एवं कोरबा जिला बैडमिंटन संघ ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. अक्षत को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
डाॅ. अक्षत ने डीपीएस स्कूल एनटीपीसी कोरबा से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। पीएमटी प्रवेश परीक्षा में छत्तीसगढ़ में 8वां रैंक प्राप्त किया और एआईपीएमटी प्रवेश परीक्षा में भी चयनित हुए। इसके बाद वर्ष 2015 में एमबीबीएस के लिए चयनित होकर उन्होंने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रायपुर से वर्ष 2021 में एमबीबीएस पूर्ण किया। डाॅ. अक्षत ने यूएसएमएलई प्रवेश परीक्षा पास की और वर्ष 2023 में उच्च अध्ययन के लिए यूएसए चले गए। यहां उन्होंने पब्लिक हेल्थ में अपना अध्ययन पूरा किया। अब उन्हें यूएसए में सेंट ल्यूक मेडिकल सेंटर सेंट लुइस यूएसए में इंटरनल मेडिसिन की शाखा में रेजीडेंसी मिल गई है, जहां पढ़ाई के साथ वे रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में सेवा देंगे।
उल्लेखनीय हैं कि अमेरिका के सेंट लुइस स्थित सेंट लुक्स मेडिकल सेंटर, खासकर हृदय और संवहनी देखभाल के लिए जाना-माना अस्पताल है। यह हृदय शल्य चिकित्सा के लिए देश के बेहतरीन अस्पतालों में से एक है। यह अस्पताल हृदय बाईपास सर्जरी के लिए अभिजात वर्ग में आता है, जहां डाॅ अक्षत का आगे की चिकित्सा शिक्षा के साथ चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने चुना जाना कोरबा और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -