मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर इलाज न हो पाने के कारण हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद मामला गरमा गया । नाराज परिजनो से यहां देरी से पहुंचे सीएमएचओ डाॅक्टर सुरेश तिवारी पर अपनी नाराजगी दिखाई और झूमाझपटी तक की। सीएमएचओ किसी तरह दौड़कर पुलिस के साथ कोतवाली पहुंचे जहां उन्हें एक कमरे में रखा गया।
इधर अस्पताल में हुई घटना के बाद वहां कार्यरत स्टाफ अस्पताल छोड़कर अपने अपने घर चले गए। यहां मरीज भगवान भरोसे भर्ती रहे। स्टाफ ने सुरक्षा नहीं मिलने तक काम पर नहीं आने की बात कही । वहीं अस्पताल में दवाईयां रखी हुई थी जिस पर नजर रखने कोई नहीं था।