अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की 12 जून को दोपहर 1:41 बजे हुई आकस्मिक दुर्घटना में 242 यात्रियों में से लगभग 241 यात्रियों समेत कई अन्य लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। यह हादसा समस्त देशवासियों के हृदय को झकझोर देने वाला और अत्यंत पीड़ादायक है।
इस भीषण दुर्घटना में दिवंगत सभी आत्माओं की शांति हेतु कोरबा स्थित कृष्णा ग्रुप द्वारा मौन रखकर गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही, शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन श्री अशोक मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा:
> “यह एक अत्यंत हृदयविदारक क्षण है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवारों को धैर्य एवं संबल प्रदान करें।”
सामाजिक, धार्मिक, राष्ट्रीय कार्यों के लिए सतत जागरूक रहने वाला कृष्णा मोदी परिवार का ग्रुप के द्वारा आयोजित इस
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्री संजय मोदी, गौरव मोदी, हार्दिक मोदी, चेतन मोदी, अंकिता मोदी, श्रेया मोदी, नरेंद्र मोदी, अंकित गोयनका विजय गोयनका, राजू ठाकुर सहित कृष्णा हुंडई, कृष्णा टाटा, कृष्णा जेसीबी, कृष्णा होंडा, कृष्णा किया, तिरुपति बजाज, तथा अशोक एंड कंपनी के अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने गहरे शोक और संवेदना के साथ दिवंगतों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।