Wednesday, October 22, 2025

नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए अंतिम दिन, आज शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी नर्सिंग कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर थी, लेकिन अब उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कई छात्रों की ओर से समय पर आवेदन न कर पाने की शिकायतें मिली थीं, जिसके मद्देनजर आवेदन की तिथि बढ़ाई गई।

प्रवेश प्रक्रिया के नए नियम:

  • बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकायट्रिक नर्सिंग सहित सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश ऑनलाइन माध्यम से ही होगा।

  • इसका मतलब है कि राज्य के सरकारी और निजी नर्सिंग कालेजों में सीट आवंटन अब केवल डिजिटल माध्यम से किया जाएगा।

छात्रों से अपील की गई है कि वे समय पर आवेदन कर प्रक्रिया में भाग लें और किसी प्रकार की देर न करें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -