कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप में रात्रिकालीन ड्यूटी कर रहे दो कर्मचारियों के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। देर रात चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कर्मचारियों को अलग-अलग चाकुओं से धमकाते हुए नगदी लूट ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने पहले कर्मचारियों को डराया-धमकाया और फिर काउंटर में रखी नगदी अपने कब्जे में लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद कर्मचारियों ने तत्काल पाली थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पेट्रोल पंप संचालकों और कर्मचारियों ने रात्रि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



