Thursday, November 13, 2025

Lawyer accused of rape: महिला से शादी का झांसा देकर वकील ने किया दुष्कर्म, तलाक दिलाने के बाद हुई धोखाधड़ी

Lawyer accused of rape बिलासपुर, 04 नवंबर| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक महिला को उसके तलाक के केस की पैरवी कर रहे वकील से प्यार हो गया, लेकिन वकील ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और बाद में मुकर गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा घटनाक्रम सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Brijmohan Agarwal : 5 नवंबर को रायपुर में वायुसेना का भव्य एयर शो, सांसद ने जनता की एंट्री का किया आग्रह

पूरा मामला: कानूनी मदद बनी प्रेम कहानी का जाल

जानकारी के अनुसार, सरकंडा इलाके की रहने वाली 26 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद उसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था और उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे। इसी वजह से महिला ने अपने पति से तलाक लेने के लिए न्यायालय में आवेदन किया था।वर्ष 2025 में, तलाक का केस लड़ने के लिए महिला ने सरकंडा के लतेल बाड़ा निवासी वकील पवन अवस्थी से संपर्क किया। वकील पवन अवस्थी ने महिला का केस संभाला और कोर्ट में उसकी पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप महिला को उसके पति से तलाक मिल गया।

Plane crash shock: एअर इंडिया क्रैश का अकेला जीवित बचा शख्स मानसिक सदमे में

केस लड़ते-लड़ते दिल दे बैठा वकील

पुलिस को दिए बयान में महिला ने खुलासा किया कि केस के सिलसिले में जब वह वकील से मिलने जाती थी, तब वकील पवन अवस्थी ने उसके साथ दोस्ती की और फिर धीरे-धीरे प्यार का इजहार किया। इस दौरान, वकील ने महिला से शादी करने का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए।

शादी का वादा और तलाक की शर्त

महिला के अनुसार, वकील पवन अवस्थी ने उसे यह कहकर बहलाया कि उसकी अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही है और वह जल्द ही उससे तलाक लेने वाला है। वकील ने महिला से वादा किया कि जैसे ही उसका अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलगाव हो जाएगा, वह उससे (महिला से) विवाह कर लेगा।

शादी से इनकार और मारपीट

हालांकि, तलाक होने के बाद जब महिला ने वकील पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो वकील का व्यवहार बदल गया। रिपोर्ट के मुताबिक, वकील ने महिला को टालना शुरू कर दिया और अंततः उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।विवाद बढ़ने पर, महिला का आरोप है कि वकील ने गुस्से में आकर उससे पिटाई की और इसी दौरान उसने महिला का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया, ताकि वह उससे संपर्क न कर सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -