Sunday, July 27, 2025

आओ मनाए तीज का त्यौहार – मधु ऐरन अग्रवाल डागा कॉलोनी बरपाली चौक

चांपा ! यह सावन की बहार है हल्की-हल्की पानी की बूंदे फुहार है संग सभी मिलकर झूला झूले आओ आज हरतालिका तीज का त्यौहार है तीज के त्योहार पर झूलने से हम अपने आप को रोक नहीं पाते एक दूसरे के आपसी प्रेम व सहयोग से आसमान को छूलें एक जुट होकर आओ सारे यही कहते हैं संसार से मिलजुल कर हरतालिका तीज यही झूला झूलते हुए तीजा का शानदार त्यौहार मनाएं डागा कॉलोनी बरपाली चौक निवासी अजय मधु अंशिका लक्ष्य ऐरन अग्रवाल मारवाड़ी परिवार !!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -