बिलासपुर में एलआईसी एजेंट हनीट्रैप में फंस गया। उसकी पत्नी की सहेली ने जमीन दिलाने के लिए पहले एजेंट से 11 लाख रुपए वसूले। जमीन नहीं मिली तो पीड़ित ने पैसों की मांग तो युवती ने एजेंट को शराब पिलाकर उसका न्यूड वीडियो बना लिया। गिरोह के साथियों से उसकी बेरहमी से पिटवाया और ब्लैकमेल करते हुए 12 लाख रुपए की मांग की। पूरा मामला एक साल पुराना है, जो अब एजेंट के शिकायत करने के बाद सामने आया है।
कोरबा जिले के कटघोरा निवासी राजप्रकाश जायसवाल पिता जीवनलाल (37) एलआईसी का काम करता है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी की बचपन की सहेली शबनम अली बिलासपुर के तालापारा में रहती है, जिससे उसकी पहचान थी। साल 2022 में शबनम ने चुचुहियापारा निवासी असगर खान से उसकी मुलाकात कराई। इस दौरान उसकी अजगर से दोस्ती हो गई। अजगर ने खुद को प्रापर्टी डीलर बताया और एलआईसी में प्रापर्टी डीलर का पैसा इन्वेस्ट कराने में मदद करने की बात कही। इस दौरान उसने अजगर को बिलासपुर में जमीन दिलाने के लिए कहा, तब उसने सिरगिट्टी क्षेत्र में जमीन दिलाने की बात कही।
जमीन दिलाने वसूल लिए 11 लाख रुपए
शबनम ने जमीन दिलाने की गारंटी भी ली। उनकी बातों में आकर उसने अलग-अलग किश्तों में शबनम और अजगर को 11 लाख दे दिए। इसी दौरान बिलासपुर में असगर से लगातार मुलाकात के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी का अजगर के साथ अवैध संबंध है. तो उसने पत्नी को छोड़ दिया। इसके बाद उसकी पत्नी अजगर के साथ रहने लगी। वह अपनी पत्नी को छोड़ने के सदमे में था।
ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
कुछ दिन बाद शबनम ने उसे बताया कि उसकी पत्नी और अजगर के अश्लील फोटो व वीडियो उसके पास हैं, जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। इसके एवज में उसने पैसे मांगे। इस बीच शबनम ने फोटो-वीडियो वापस देने के बहाने उसे मोपका में उसके दोस्त के घर बुलाया। वहां जाने के कुछ देर में अजगर खान अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच गया और मारपीट करते हुए उसका मोबाइल, कार की चाबी और पैसे लूट लिए। इस दौरान जमकर पिटाई कर उसके कपड़े उतारे और न्यूड वीडियो बना लिया।
इस वीडियो को दिखाकर उसे झूठे केस में फंसाने और उसके साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाने लगी और उसे ब्लैकमेल करने लगी। उसके जमीन की 11 लाख रुपए देने के बजाए उसने कहा कि पैसे नहीं देने पर उसे झूठे केस में फंसा देगी और फोटो-वीडियो वायरल कर देगी। उनकी करहतों से परेशान होकर एलआईसी एजेंट ने पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 34, 384, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आपत्तिजनक हालत में पकड़ा पत्नी को, फिर छोड़ दिया
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे बाद में मालूम चला कि उसकी पत्नी का अजगर के साथ अवैध संबंध है। जून 2022 में उसने पत्नी और अजगर को तारबाहर क्षेत्र के एक होटल में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था, जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया।
पहले लिए 60-70 हजार और फिर जेवर लेने पहुंची कटघोरा
एलआईसी एजेंट ने पुलिस को बताया कि आरोपी शबनम अली ने पहले उसकी पत्नी और अजगर के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो के नाम पर उसे 60-70 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद वह कटघोरा पहुंच गई और सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए जेवरों की मांग करने लगी, जिस पर उसने शबनम को टॉप्स खरीदकर दिया।
शराब पिलाकर मारा चाकू, लूटपाट और बनाए न्यूड वीडियो
एलआईसी एजेंट ने अपनी शिकायत में बताया कि शबनम ने उसे मोपका बुलाया और पैसे के बदले फोटो-वीडियो लौटाने की बात कही। उसके वहां जाते ही महिला मोबाइल से लोकेशन भेजकर अजगर व उसके साथियों को बुला ली। सभी ने उसे पीटा. मोबाइल, कार की चाबी और पैसे लूट लिए। इसके बाद उसे चाकू मारकर उसे शराब पिलाई और उसके कपड़े उतरवा दिए, जिसका उन्होंने वीडियो बनाया। इसके बाद इस वीडियो को जरिया बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगी।
15 लाख मांगे, दिए तीन दिन का दिया समय
शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने पीड़ित का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल ना करने के एवज में 15 लाख मांगे. इसमें से 12 लाख देने के लिए तीन दिन का समय दिया। वह डर में शबनम के घर गया और उसकी मां को इसकी जानकारी दी. तब उसे टूटा हुआ मोबाइल, सिम कार्ड वापस मिला। इसके बाद आरोपी उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे।