छत्तीसगढ़ में रविवार-सोमवार तक मानसून के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। रायपुर, दुर्ग में जहां बादल छाए हुए हैं, वहीं मुंगेली और कोंडागांव में बारिश ने जमकर भिगोया। मुंगेली में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कुछ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं कोंडागांव में भी पिछले एक घंटे से मूसलाधार पानी बरस रहा है। इस दौरान निर्माणाधीन प्राचीन राम मंदिर के गुंबद पर आकाशीय बिजली गिरी। इसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि बिजली गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि, बस्तर में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। अगले 3 दिनों में यह बस्तर पहुंच सकता है।



आज इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में हल्की से माध्यम बारिश होगी।

