Tuesday, October 14, 2025

CG News : फोर्स की ट्रक से शराब चोरी, भेजी जा रही थी सुकमा CRPF बटालियन

सुकमा : सीआरपीएफ के बिलासपुर भरनी ग्रुप केन्द्र से सुकमा बटालियन के लिए शराब लेकर निकले ट्रक से रास्ते में छह पेटियां पार कर दी गई. हैरानी की बात ये है कि ट्रक में सीआरपीएफ के जवान भी थे. लेकिन उन्हें वारदात की भनक नहीं लगी. 24-25 दिसंबर की दरम्यानी रात सांकरा ब्रिज पर चोरी की वारदात होने की आशंका है, क्योंकि ट्रक रात में वहीं पर रोका गया था. घटना का पता यहां से ट्रक रवाना होने पर रास्ते में लगा, जब दूसरे वाहन चालकों ने बंधी रस्सी के खुले होने की जानकारी दी. वारदात के 15 दिन बाद चोरी की एफआईआर धरसींवा थाने में दर्ज की गई है.

CRPF 227 वाहिनी बल तोंगपाल सुकमा के आरक्षक शशिभूषण कुमार ने रिपोर्ट लिखाई है. उसके मुताबिक 24 दिसंबर को वह बटालियन कमाडेंट के आदेश पर शराब लेने सीआरपीएफ के ग्रुप केन्द्र भरनी बिलासपुर गया था. बिलासपुर से सीआरपीएफ बटालियन हेतु एक दर्जन से ज्यादा ब्रांडों की 564 पेटी शराब वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएन 2119 में लोड कराकर चालक के. राजेन्द्र कुमार के साथ रात में पौने दस बजे सुकमा के लिए निकला.

रात्रि 12.30 बजे नांदघाट के एक ढाबा में खाना खाने रूके. इसके बाद सुकमा के लिए रवाना हुए. वाहन चालक को नींद आने पर देर रात 2.30 बजे सांकरा ब्रिज के ऊपर वाहन रोककर आराम करने लगे. यहां से वे सुबह पांच बजे निकले. 2-4 किमी आगे जाने पश्चात एक वाहन चालक ने बताया कि उनके वाहन में बंधा रस्सा खुल गया है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -