जांजगीर-चांपा 09 जनवरी 2026/ जिले में आजीविका सशक्तिकरण एवं रोजगार सृजन की दिशा में ठोस पहल करते हुए कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में आजीविका ऋण मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत पामगढ़ में आजीविका ऋण मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों और युवाओं, ग्रामीणों स्व सहायता समूह की महिलाओं को लाभान्वित किया गया। आजीविका ऋण मेला में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 304 ऋण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनके माध्यम से 8 करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत की गई है।
जनपद पंचायत पामगढ़ के सद्भावना भवन में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत आयोजित आजीविका ऋण मेला के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों एवं पात्र हितग्राहियों को बैंक ऋण से जोड़ते हुए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कुल 304 प्रकरणों को स्वीकृत करते हुए 8.83 करोड़ रुपये की ऋण राशि प्रदान की गई। ऋण मेला के दौरान हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश की प्रतियाँ वितरित की गईं, जिससे वे अपना व्यवसाय प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी सुनाया गया।
इस दौरान प्रशासन गांव की ओर अंतर्गत समाधान शिविर, रोजगार मेला, आजीविका ऋण मेला अन्तर्गत नियोक्ता कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र, बैंक द्वारा चेक और बिहान योजना द्वारा आजीविका गतिविधि संचालन/प्रोत्साहन हेतु राशि स्वीकृति पत्र और लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र का विस्तरण किया गया। षिविर में जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप स्वरोजगार, रोजगार एवं आवास के क्षेत्र में योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा रहा है, जिससे जिले के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। आवास हितग्राहियों समूह की दीदियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और प्रशासन के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर श्री गुलाब सिंह चंदेल, श्री मानस जांगड़े, श्री रूपचंद साहू, श्री अश्वनी कुर्रे, श्री रामबिलास खूंटे, श्री दीनदयाल साहू, श्री अग्नि सिंह, श्री यशवंत साहू, सीईओ पामगढ़ सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी व नागरिक जन उपस्थित थे।
- Advertisement -
- Advertisement -



