कवर्धा : लोहारीडीह कांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लोहारीडीह मामले में ग्रामीणों ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें इस घटना पर किसी तरह की कोई राजनीति नहीं चाहिए। उन्हें मौजूदा सरकार पर भरोसा है, और पूरा यकिन हैं कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा। साथ ही जो निर्दोश है उनकी रिहाई भी जल्द सरकार करेगी।
मालूम हो कि 21 अक्टूबर को लोहारीडीह कांड को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन कवर्धा में करने वाली है। कांग्रेस उम्मीद लगाये बैठी थी कि इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उनका साथ लोहारीडीह के ग्रामीण देंगे।
लेकिन प्रदर्शन के दो दिन पहले ही ग्रामीणों ने खुद को अलग बताकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि मौजूदा सरकार के द्वारा जो भी निर्णाय लिया जाएगा, वो उन्हें स्वीकार होगा और उन्हें उम्मीद हैं कि उन्हें इस मामले में जल्द ही न्याय मिलेगा।