कोरबा। कोरबा रेल संघर्ष समिति ने रायपुर सांसद माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल को एक भावुक अपील भेजते हुए कोरबा की बिगड़ती रेल समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की है। समिति का कहना है कि वर्तमान में रायपुर से कोरबा आने-जाने में यात्रियों को भारी कठिनाई उठानी पड़ रही है।
मांग पत्र में बताया गया कि रायपुर से सुबह 7:20 बजे के बाद शाम 6 बजे तक कोई सीधी ट्रेन नहीं चलती, जिससे करीब 11 घंटे का लंबा अंतराल बना रहता है। इसी प्रकार, बिलासपुर से कोरबा आने के लिए सुबह 9:35 बजे से शाम 6:45 तक भी कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है।
संघर्ष समिति ने कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर कोरबा सांसद, कोरबा विधायक माननीय श्री लखनलाल देवांगन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम व बिलासपुर डीआरएम को पत्र लिखा गया, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।