Monday, January 12, 2026

Lucky Singh : अग्रसेन धाम चौक पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को मारी थी टक्कर

Lucky Singh , रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सामने आए हिट-एंड-रन मामले में भाजपा विधायक एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना दो दिन पहले अग्रसेन धाम चौक के पास देर रात हुई थी, जिसने शहर में सनसनी फैला दी थी।

सट्टा खेलाने वाले आरोपी गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 1:30 बजे अग्रसेन धाम चौक से गुजर रहे बाइक सवार युवक त्रिभुवन सिंह ठाकुर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी अधिक थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर दूर जा गिरा। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिससे मामला हिट-एंड-रन में तब्दील हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, चश्मदीदों के बयान और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हादसे के समय कार लक्की सिंह चला रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ तेज रफ्तार, लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना के बाद सहायता न करने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -