Friday, January 2, 2026

मच गया शोर सारी नगरी रे आया ब्रज का बांका संभाल तेरी गगरी रे । अंशिका लक्ष्य अग्रवाल

न्यूज़ चांपा ।भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मदिन यानी दही हंडी महामहोत्सव को लेकर सभी बच्चों में विशेष उत्साह उल्लास व उमंग रहता है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरपाली चौक डागा कॉलोनी चांपा निवासी रोशन लाल हार्डवेयर स्टोर्स के संचालक श्री रोशन लाल कमला देवी अग्रवाल के घर पर अंशिका लक्ष्य ने माखन से भरी मटकी फोड़ एवं लक्ष्य ने श्री कृष्ण बनकर उपदेश देते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव पर्व पूरे परिवार सहित बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अजय मधु ऐरन अग्रवाल हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की । नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -