Monday, July 7, 2025

महिला समिति ने प्रशांति वृद्धाश्रम में गर्म कपड़ों का किया वितरण

श्रद्वा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्षा परम श्रद्धेया श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वो का निवर्हन करते हुए एसईसीएल, सेण्ट्ल वर्कशॉप, कोरबा द्वारा संचालित आकृति महिला समिति की अध्यक्षा एसईसीएल, मुख्य चिकित्सालय, कोरबा में कार्यरत् डॉ० श्रीमती कुमुदनी जेवियर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, के नेतृत्व में दिनांक 11.12.2023 को सर्वमंगला मंदिर, कोरबा स्थित प्रशांति वृद्धा आश्रम में निवासरत् वृद्धजनों को ठंड से निजात दिलाने के लिए उनके मध्य शॉल एवं चादर वितरित किया गया । साथ ही साथ उनके दैनिक जरूरत के कुछ सामान जैसे कि वेसलीन, तेल, साबुन, फिनायल, झाडू एवं स्नैक्स वितरित कर उनके साथ कुछ पल भी बिताये ।

इस अवसर पर आकृति महिला समिति की सचिव श्रीमती सीमा राव, श्रीमती तृप्ति नागराले, श्रीमती रश्मि टंडन, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती लक्ष्मी प्रसाद एवं श्रीमती अर्चना दुबे आदि उपस्थित थी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -