Wednesday, January 28, 2026

Major Accident In The Plant : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में दर्दनाक हादसा, प्लांट में ऐश लीकेज से 6 की मौत, 5 गंभीर

बलौदाबाजार।’ छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बकुलाही इलाके में स्थित एक स्पंज आयरन प्लांट में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। प्लांट में ऐश पाइपलाइन में अचानक लीकेज के बाद हुए ब्लास्ट में अब तक 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि 5 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा उस वक्त हुआ जब प्लांट में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक हुए धमाके और आग की चपेट में आने से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूर आग और गर्म ऐश की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही हालात भयावह हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

कंपनी ने मुआवजे का किया ऐलान

हादसे के बाद प्लांट प्रबंधन की ओर से मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है। वहीं प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि प्लांट में पहले भी सुरक्षा को लेकर शिकायतें की जा चुकी थीं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -