Thursday, July 31, 2025

आबकारी विभाग कोरबा की संयुक्त टीम द्वारा वृत्त कोरबा दक्षिण में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

कोरबा कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26/12/2024 को आबकारी विभाग कोरबा की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त कोरबा दक्षिण के पण्डोपारा औरई थाना करतला में नाला किनारे पुसबाई पटेल पति नंदकुमार उम्र 45 वर्ष और गीताबाई पटेल पति रामरतन उम्र 39 वर्ष दोनो निवासी पण्डोपारा औरई थाना करतला से घेराबंदी कर संयुक्त अधिपत्य मे चढ़ी भट्ठी सहित विभिन्न जरिकेनो मे कुल 51 हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब बरामद की गई।
इसी प्रकार इसी ग्राम मे नाला किनारे खोजबीन करने मे बड़े बड़े जरिकेन मे लावारिस हालत जमीन मे गढ़े हुए 180 लीटर महुआ शराब और 550 kg महुआ लाहन तथा आमापाली थाना उरगा मे खेतो से लावारिस हालत मे प्लास्टिक डिब्बो मे भरा 230 लीटर महुआ शराब और 1200 kg महुआ लाहन बरामद किया गया ।बरामद महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कर आरोपीयो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमशः 34(1)(क), 34(2) व 59(क) तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कराया गया तथा अज्ञात की पतासाजी की जा रही है।
उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के साथ आबकारी उप निरीक्षक सुकांत पाण्डेय, दीपमाला नागदेव, विजिता भगत, जया मेहर, नारायण कंवर ,आबकारी मुख्य आरक्षक हेमप्रकाश डड़सेना, शिव वैष्णव, दसराम सिदार, सुरेश यादव, आबकारी आरक्षक संतोष राठौर, शरीफ खान तथा नगर सैनिक पवन राजवाड़े, प्रजेश कुमार, कविता राठौर, अंबिका साण्डे का सराहनीय योगदान रहा ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -