Wednesday, September 17, 2025

घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

भानुप्रतापपुर. घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर फरार आरोपी को भानुप्रतापपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आसिफ खान (45) है, जो मोहला जिला मानपुर मोहला का रहने वाला है.दरअसल 30 जुलाई को पीड़िता अपने घर के सामने 6 वर्ष की बेटी के साथ थी. इस दौरान आरोपी आसिफ खान उसके घर आया और उसके आगे पीछे घुमने लगा तब महिला डरकर कमरे के अंदर चली गई. आरोपी भी उसके पीछे-पीछे घर अंदर घुस गया और पीड़िता का गला व मुंह दबाकर बुरी नियत से छेड़खानी करने लगा और पलंग पर पटक दिया. पीड़िता के चिल्लाने से बेटी व आसपास के लोग पहुंचे, जिससे आरोपी डरकर भाग गया.पीड़िता ने मामाले रिपोर्ट पर भानुप्रतापपुर थाने में दर्ज कराई थी. प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर देशमुख ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित कर रवाना किया और भानुप्रतापपुर बस स्टैंड से आरोपी आसिफ खान को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. बता दें कि आरोपी ड्राइवर है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -