⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता के मोबाइल फेसबुक मैसेंजर में अश्लील मैसेज, फोटो को मोबाईल पर सेंड करने की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 461/2024 धारा 509ख भादवि एवम सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩विवेचना दौरान मोबाइल धारक आरोपी का सायबर सेल जाजंगीर से जानकारी प्राप्त कर आरोपी राकेश साहू निवासी निवासी भांठापारा वार्ड नं 11 बरमबाबा चौक के पास नवागढ़ को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना घटित कर जुर्म स्वीकार किया एंव घटना मे प्रयुक्त मोबाईल को बरामद किया जाकर
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 28.05.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
⏩उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।