Sunday, July 6, 2025

25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही

थाना बलौदा पुलिस को दिनांक 04.02.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम खिसोरा में अवैध कच्ची शराब महुआ बिक्री की जाती है कि सूचना पर थाना बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया आरोपी दुजराम धनुहार निवासी खिसोरा खमदाई पारा के कब्जे से अलग अलग जरिकेंन में रखे 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 2500/रू को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 60/24 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 04.02.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कौशल सिदार, प्रआर, सुदर्शन वारे, आरक्षक, श्याम भूषण राठौर, हेमंत साहू, अमन राजपूत, रामभरोष कश्यप अंचल कटकवार का सराहनिय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -