मणिपुर पुलिस ने शनिवार 16 सितंबर की रात राज्य पुलिस कमांडो की वर्दी में पांच मैतेई युवाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास आधुनिक हथियार और गोला-बारूद का जखीरा भी मिला।
इंफाल के पोरम्पट थाने में दर्ज FIR के मुताबिक पुलिस ने 1 इंसास राइफल, 78 राउंड वाली 4 मैगजीन, 1 SLR, 50 राउंड वाली 3 मैगजीन, दो 3 नॉट 3 राइफल और एक बोलेरो बरामद की है।
राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा कि मणिपुर पुलिस इस तरह की छापेमारी/अभियान चलाने और राज्य में शांति बहाल के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
राज्य में 3 मई को हिंसा भड़कने के बाद से 175 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
एक युवक पहले भी कई बार पकड़ा गया
कुछ युवाओं के प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े होने की पुष्टि भी हुई। दरअसल, गिरफ्तारी के बाद जारी बयान में पुलिस ने मोइरंगथेम आनंद सिंह का नाम लिया, जो केसीपी के एक गुट में जाने से पहले ट्रेंड पीएलए कैडर था। इस व्यक्ति को पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के तहत कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है।
