Wednesday, February 5, 2025

Manipur News: महिलाओं के साथ रेप के बाद मणिपुर में मिला कटा हुआ सिर, BJP विधायक के गार्ड पर लगा आरोप

- Advertisement -

मणिपुर हिंसा को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि राज्य की हिंसा में मणिपुर बीजेपी विधायक का सुरक्षा गार्ड भी शामिल है. हालांकि, यह वीडियो पुराना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स 2 जुलाई की सुबह 12 बजे बिष्णुपुर जिले में झड़प के दौरान मारा गया था. इस झड़प में कुल तीन लोगों की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान डेविड थीक के रूप में की गई. अब सूत्रों द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे बीजेपी विधायक शांति कुमार उर्फ सनीसम प्रेमचंद्र सिंह के सुरक्षा गार्ड मैरेम्बम रोमेश मंगांग का हाथ है.

क्या है पूरा मामला?

ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मैंगंग को डेडिव थीक का कटा हुआ सिर पकड़े देखा जा सकता है, वहीं दूसरे हाथ में मैंगंग छुरी लिए हुए है. आपको बता दें कि 46 वर्षीय सनीसम प्रेमचंद्र सिंह मणिपुर के कुंबी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. सूत्रों ने ये भी दावा किया है कि राज्य के बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों की सीमा से लगे इलाकों में एक उग्रवादी समूह ने हमला किया था, जिसमें कई घरों को आग लगा दी गई और कुछ लोगों के अपहरण की भी खबर थी. इसी दौरान एक शख्स का कटा हुआ सिर सामने आया था, इन हिंसक झड़पों के बीच डेविड का सिर काट दिया गया था और सशस्त्र उग्रवादियों ने कटे हुए सिर को अलग-अगल जगहों पर दिखाया.

मणिपुर हिंसा में हैवानियत की हदे पार

आपको बता दें कि मणिपुर पिछले करीब ढाई महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. जगह-जगह से लूटपाट, मारपीट, गोलीबारी और आगजनी की खबरें मिल रही हैं. इसी बीच दो महिलाओं को कुछ हैवानों ने नंगा करके घुमाया और कथित तौर पर उनके साथ खेत रेप किया. आपको बता दें कि महिलाओं से जुड़े इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -