सारंगढ़-बिलाईगढ़ : चुनाव का मौसम आते ही नेता जनता के मूड को समझने के साथ-साथ आध्यात्मिक ताकतों का भी सहारा लेने लगे हैं। जहां एक ओर चुनावी रणनीतियां तैयार की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर आस्था और विश्वास के जरिए जीत सुनिश्चित करने की कोशिशें हो रही हैं। ये तस्वीरें हैं पर्चे वाले बाबा के आश्रम की, जहां आम दिनों में भी सैकड़ों श्रद्धालु अपनी किस्मत का पर्चा लेने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं। बाबा के दरबार में अब सिर्फ आम भक्त नहीं, बल्कि बड़े-बड़े राजनीतिक चेहरे भी हाजिरी लगा रहे हैं। नेता जानना चाहते हैं कि इस चुनावी रण में उनकी नैया पार लगेगी या नहीं। बता दें कि पर्चे वाले बाबा छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम गोडम में रहते हैं। चुनावी माहौल में बाबा के पास लोगों की भीड़ दोगुनी हो गई है। चाहे महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच जैसे छोटे-बड़े चुनावी प्रत्याशी हों, सभी अपने भविष्य की जानकारी लेने बाबा के पास पहुंच रहे हैं।
- Advertisement -