Monday, July 7, 2025

नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान को बनाया निशाना, कट्टे की नोक पर नगदी लूटकर हुए फरार

कोरबा। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बिना पुलिस के खौफ के हथियार के साथ वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दर्री थाना क्षेत्र से आया है. यहां स्थित शराब दुकान को नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बनाया और कट्टे की नोक पर लगभग 1 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.जानकारी के अनुसार, दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर शराब दुकान में बीती रात दूकान बंद होने के बाद कर्मचारी बिक्री रकम की गिनती कर रहे थे. इसी बीच कुछ नकाबपोश युवकों ने हाथ में कट्टा लेकर दरवाजा खुलवाया और लगभग 1 लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गए. लूट की वारदात के बाद दर्री पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. वहीं देर रात एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस शराब दूकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही जिले के आसपास नाकेबंदी कर विशेष चेकिंग की जा रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -