Wednesday, July 2, 2025

रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक

रायपुर : रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स और शंकर फर्नीचर के शोरूम में गुरुवार रात को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस आगजनी में गद्दों के एक शोरूम को भी भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीमें और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं।

चारों ओर धुआं-धुआं

जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 12 बजे की है। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित इन शो रूम्स में आग इतनी तेज फैली कि चारों ओर लपटें और धुआं दिखाई देने लगा। घटना के दौरान शोरूम के शटर बंद थे, जिसके कारण दमकलकर्मी अंदर पहुंचकर आग बुझाने में असमर्थ रहे। दमकल टीम ने बाहर से आग बुझाने की कोशिशें कीं, लेकिन अंदरूनी हिस्से तक पहुंचने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

लाखों का हुआ नुकसान

घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने का कारण क्या था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -