डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में दिनांक 01.05.2024 को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिक जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा सत्येन्द्र कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा गरिमा शर्मा, सचिव जिला विधिक प्राधीकरण कोरबा, कु. डिम्पल एवं संयंत्र के प्रमुख कार्यपालक निदेशक, डॉ. हेमंत सचदेव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, संजीव कंसल एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी, मुख्य रसायनज्ञ सह वरि. कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार के गरिमामय आतिथ्य में सपंन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की केवल संयंत्र में कार्यरत कर्मी ही श्रमिक नहीं है अपितु संयंत्र के अरिक्त अन्य संस्थान या विभाग के सभी कर्मी श्रमिक ही है, कोई शारीरिक रूप से मेहनत करता है तो कोई बौद्धिक रूप से। गरिमा २ार्मा ने कहा की श्रमिक दिवस की २ाुरूवात 18वीं २ाताब्दी में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से हुई है, जिसे आज अनेको देशों में मनाया जाता है। कुमारी डिम्पल ने कहा की देश की प्रगति में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यपालक निदेशक डॉ. सचदेव ने कहा की भारत में पहला श्रम दिवस 1 मई 1923 को लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दूस्तान द्वारा चेन्नई में मनाया गया था। यह दिवस श्रमिकों के योगदान और उनके सम्मान का दिन है, आप सभी उपस्थित जनों को मैं अपनी २ाुभकामनाए प्रेषित करता हूॅ।
इस अवसर पर श्रमिक जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी कल्याण अधिकारी सुरेश कंवर ़द्वारा किया गया एवं जागरूक श्रमिकों को प्रोत्साहन उपहार से सम्मानीत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संयंत्र के ठेका श्रमिक, अधिकारी/कर्मचारी एवं समस्त युनियन के पदाधिकारी एवं श्रम निरीक्षक ममता सिंह भी उपस्थित रही
उपरोक्त समाचार निःशुल्क एवं फोटो प्रकाशनार्थ सादर प्रस्तुत है।