Sunday, October 26, 2025

शहर में खुले में बिक रहे मांस: स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा, दुर्गंध से परेशान हो रहे लोग

कोरबा। कोरबा शहर में खुले में बिक रहे मांस एवं मांस के उत्पादकों से लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी चिंताए उठने लगी है। नियमों को ताक पर रख विक्रेता छोटे ठेले एवं सड़क किनारे खुले में मांस बेचने का कार्य कर रहे है। जिससे स्वास्थ्य संबंधी बीमारीयो का खतरे के साथ लोगों को दुर्गंध एवं स्वच्छता का अभाव भी देखने को मिल रहा है।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह नजारा आसानी से देखा जा सकता है,आईटीआई चौक से बालको जाने वाले मुख्य मार्ग में प्रतिदिन खुले में सड़क किनारे मांस का क्रय किया जा रहा है। जिसमें नियमों को ताक पर रख प्रतिदिन खरीदी बिक्री की जा रही है। सड़को पर से उड़ने वाली धूल मांस मछली पर जाकर लगती है ऐसे में उन्हें खाने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। व्यापारी पुराने बोरे के ऊपर रखकर मांस मछलियों की बिक्री करते है। इनके पास न तो उसे ढकने की कोई व्यवस्था होती है न ही रेफ्रिजरेशन के कोई उपाय, जिससे मांस के गुणवत्ता पर भी सवाल उठते है, दूसरी ओर शहर के इतवारी बाजार में भी यह आलम देखने को मिलता है जहां खुले आम पशु वध एवं मांस बेचने का कार्य किया जाता है। उक्त क्षेत्र में यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिसका लोगो ने विरोध भी समय समय पर किया है। मगर अब तक उन्हें दुर्गंध एवं अस्वच्छता से निजात नहीं मिल पाया, शहर के पीजी कालेज रोड में स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल के सामने में भी मछली की बिक्री का कार्य कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे खुले में किया जाता है। जिस स्थान पर यह दुकानें लगती है उससे महज कुछ ही दूरी पर कोरबा वनमण्डल अधिकारी का कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय समेत जिला अस्पताल भी मौजूद है। वावजूद इसके बेधड़क यह दुकानें लगती है। मांस का सेवन न करने वाले लोगों के लिए इन स्थानों से गुजरने में दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।

एक तरफ स्वास्थ्य विभाग एवं निगम की टिम द्वारा कार्यवाही की बात कही जाती है, मगर जमीनी स्तर पर समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। बता दे कि बुधवारी बाजार में नॉन वेज मार्केट की स्थापना की गई है। तो दूसरी ओर बालको के लालघाट में नवनिर्मित मछली व्यापारियों के लिए मार्केट तैयार किया गया है। वावजूद इसके सड़कों के किनारे छोटे मांस विक्रेताओं का सैलाब उमड़ने लगा है।

वर्जन :
प्रस्ताव मंगवा कर ऐसे लोगों को उनके निश्चित स्थान पर भेजा जाएगा, साथ ही दस्ता गठित कर लगातार कार्यवाही भी की जाएगी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -