Thursday, September 19, 2024

आयुर्वेद शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पर औषधीय पौधों का किया गया वितरण

- Advertisement -

प्राकृतिक सम्पदा को सम्पुष्ट करने व पर्यावरण संरक्षण करने के लिए आयुर्वेद मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिवस 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते हुए पतंजलि युवा भारत के राज्य संवाद प्रभारी संजय कुर्मवंशी के मुख्य आतिथ्य में, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा की अध्यक्षता में एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा की विशेष उपस्थिति में जड़ी बूटी एवं औषधिय पौधों का निशुल्क वितरण श्री शिव औषधालय एमआईजी 20,आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा छत्तीसगढ़ में 4 अगस्त 2024 रविवार को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भारत माता, आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरी ,स्वामी रामदेव एव॔ आचार्य बालकृष्ण के तैल्य चित्र पर तिलक कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।उसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत औषधीय पौधे भेंट कर श्री शिव औषधालय के सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात एवं संध्या बरला ने किया। स्वागत के पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने कार्यक्रम के विषय मे विस्तार से बताते हुये औषधीय पौधों को ही धरती पर साक्षात ईश्वर का स्वरूप बताया। मुख्य अतिथि संजय कुर्मवंशी ने औषधीय पौधों की उपयोगिता बताते हुए गिलोय , नीम , तुलसी, एलोवेरा एवं आंवले को धरती के पांच अमृत बताते हुए कहा की इनका दैनिक जीवन में नित्य उपयोग करने वाले व्यक्ति कभी भी रोगी नही होता । साथ ही उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को इसके नित्य उपयोग करने की सलाह भी दी ।साथ ही उन्होंने नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में इस निशुल्क जड़ी बूटी वितरण के कार्य को परोपकारी एवं पुण्यकारी बताते हुए उन्हें इस पुण्य कार्य में बुलाने के लिए आभार प्रकट किया एवं अपने हांथों से औषधीय पौधों का वितरण जन समुदाय में किया ।औषधीय पौधों में गिलोय, तुलसी, नीम, एलोवेरा आंवला , गुडमार, स्टीविया, हडजोड, पत्थरचट्टा, लाजवंती, ब्राह्मी, जटामांसी, पपीता, अमरुद , करंज , पुनर्नवा, बेल, सर्पगंधा , मण्डूकपर्णी, कालमेघ, स्टीविया, शतावर, चिरायता एवं पारिजात के अलावा 37 प्रकार के उपयोगी पौधों का वितरण कर उनके प्रयोग विधि एवं लाभ के बारे में जानकारी भी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित वैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा प्रदान की गई। जड़ी बुटी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि संजय कुर्मवंशी, अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा के अलावा नेत्र नंदन साहू, दुर्गेश राठौर, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, राजेश प्रजापति, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, अश्विनी बुनकर, कमल धारिया, संध्या बरला, एवं हर्ष नारायण शर्मा ने इस जड़ी बूटी वितरण समारोह में विशेष रूप से उपस्थित होकर अपनी सेवाएँ प्रदान की। समापन के पूर्व आयुर्वेद मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी की लम्बी आयु, स्वस्थ एवम सुखी जीवन के लिए सभीने महामृत्युन्जय मन्त्र का 11 बार जाप पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के निर्देशन में किया। अंत में शांन्ति पाठ के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया ।

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -