Thursday, July 24, 2025

बिहान के तहत लेखापाल तथा लेखा सह एमआईएस सहायक पद के लिए मेरिट सूची जारी

कोरबा /31मई 2025/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत संविदा पद लेखापाल एवं लेखा सह एमआईएस सहायक की मेरिट सूची,मॉडल आंसर और आंसर शीट कोरबा जिला की शासकीय वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
बिहान के तहत शनिवार को लाइवलीहुड कॉलेज में लेखापाल जिला स्तर के 01 रिक्त पद के विरुद्ध कुल पात्र 10 पात्र अभ्यर्थी में से 06 अभ्यर्थी कौशल परीक्षा हेतु उपस्थित हुए। इसके साथ ही लेखा सह एमआईएस सहायक के 04 रिक्त पदों के विरुद्ध 14 पात्र अभ्यर्थी में से 11 अभ्यर्थी कौशल परीक्षा में उपस्थित हुए। दोनों पद के विरुद्ध उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों के सफलतापूर्वक कौशल परीक्षा सम्पन्न किया गया।
कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक एवं अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की वर्गाकार चयन व प्रतीक्षा सूची,मॉडल उत्तर के साथ उत्तर पुस्तिका जिला कोरबा के वेबसाइट korba.gov.in प्रकाशित कर दी गई है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -