Midday Meal बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | 13 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, मंगला में मध्यान्ह भोजन के तहत बच्चों को परोसे गए सड़े और दुर्गंधयुक्त भोजन ने पूरे शिक्षा विभाग को हिला कर रख दिया है। घटना के बाद प्रधान पाठिका (हेडमास्टर) सावित्री शर्मा को चटनी चखते ही उल्टी होने लगी, वहीं छात्रों ने भी बदबू के कारण भोजन खाने से मना कर दिया।
आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत अग्नि सुरक्षा उपायों के संबंध में दिशा निर्देश जारी
सड़े टमाटर और बदबूदार मिर्च से बनी चटनी
घटना 12 सितंबर की है, जब दोपहर लगभग 2 बजे बच्चों को जो भोजन परोसा गया, उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। बच्चों ने जैसे ही भोजन की प्लेट ली, कई ने तुरंत शिकायत की कि चटनी से बदबू आ रही है। हेडमास्टर ने जब स्वयं चटनी का स्वाद लिया, तो उन्हें उल्टी आ गई।
तत्काल मामले की जानकारी संभागीय संयुक्त संचालक आरपी आदित्य को दी गई। उन्होंने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर और स्कूल समन्वयक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान
अभिभावकों में आक्रोश
घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि बच्चों ने चटनी खा ली होती, तो गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता था।