Thursday, July 31, 2025

KORBA BREAKING – अधेड़ व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, रास्ते में अज्ञात हमलावर ने किया हमला

कोरबा – जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के दो नंबर पंखा दफाई में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, तिरिथ राम यादव नामक व्यक्ति की बीती रात अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी।

घटना रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब मृतक अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने रास्ते में ही उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बांकी मोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया ।

मृतक पेशे से राजमिस्त्री था। हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि हमलावर की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ।

इस बीच, स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा की है और पुलिस से हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देती हैं और लोगों में भय पैदा करती हैं ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -