तखतपुर : तखतपुर विकासखंड के सकरी पूर्व माध्यमिक स्कूल के शिक्षक राम मूरत कौशिक को छात्राओं से अश्लील हरकत के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ कलेक्टर बिलासपुर को शिकायत की थी।
बात दें कि मामले के संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम तखतपुर और जिला शिक्षा अधिकारी से तात्कालिक जांच करवाई। जांच के दौरान अधिकारियों ने शिकायत को सही पाया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि राम मूरत कौशिक ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की थीं।
कलेक्टर ने निलंबन आदेश में कहा कि शिक्षक राम मूरत कौशिक का यह कृत्य पदीय गरिमा के विपरीत और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के कंडिका-3 का उल्लंघन करता है, जो इसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में लाता है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार राम मूरत कौशिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और उनका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान राम मूरत कौशिक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।