Friday, October 4, 2024

लद्दाख में 14,500 फीट की ऊंचाई पर मिलिट्री ड्रील:सिंधु नदी में उतरे T-90, T-72 टैंक; धनुष तोप तैनात, 48 किमी दूर तक गोला दागती है

- Advertisement -

पिछले चार साल से चीन के साथ लद्दाख बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध के बीच भारतीय सेना ने न्योमा सैन्य स्टेशन पर नए लड़ाकू टैंक, तोप और ऑर्म्ड व्हीकल तैनात किए हैं। शनिवार को इनके फोटोज सामने आए।

इनमें धनुष होवित्जर से लेकर एम4 क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल शामिल है। इसके साथ ही सेना ने पहाड़ों पर चलने वाले ऑल टेरेन व्हीकल को भी तैनात किया है।

इन नए हथियारों और वाहनों के साथ सेना ने सिंधु नदी के किनारे 14,500 फीट की ऊंचाई पर मिलिट्री ड्रील की। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें T-90 और T-72 टैंकों को नदी पार करते हुए देखा जा सकता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -