Wednesday, October 16, 2024

नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी की:माता-पिता घर से जैसे ही बाहर निकले, मौका देख पंखे पर लगाई फांसी; वजहों का खुलासा नहीं

- Advertisement -

कोरबा जिले की सीतामढ़ी बस्ती में रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नाबालिग का नाम चंचल यादव है। उसने किस वजह से आत्महत्या की, इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी बस्ती में 17 साल की चंचल यादव अपने परिवार के साथ रहती थी। आठवीं कक्षा में पास होने के बाद उसने सालभर पहले उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। कुछ महीने पहले ही उसका दायां पैर भी फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से वो हमेशा परेशान रहा करती थी।

सीतामढ़ी बस्ती में रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
सीतामढ़ी बस्ती में रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पिता अशोक यादव ने बताया कि सुबह-सुबह वह घर से काम पर चला गया था, उसकी मां भी किसी काम से बाहर गई हुई थी, जबकि चंचल घर में अकेली थी। बाहर से जब उसकी मां घर लौटी, तो उसने देखा कि चंचल का शव कमरे में पंखे से लटक रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -