Wednesday, September 17, 2025

KORBA NEWS : जलती आग के भट्ठे में धकेलने से नाबालिग घायल, गांव में तनाव का माहौल

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जलती हुई आग के भट्ठा में धकेलने से 17 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्हें जिला मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना करतला थाना क्षेत्र के नोनबिर्रा गांव की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहर्रम के अवसर पर ताजिया रैली निकालने के दौरान दो गुटों में मारपीट हुई. इस दौरान यह घटना घटी है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे. बताया जा रहा कि पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी, इस दौरान नाबालिग को आग के भट्‌ठा में धकेल दिया गया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -