Sunday, July 6, 2025

CG News : विधायक के पेट्रोल पंप में बदमाशों ने बोला धावा, दिनदहाड़े लूट की कोशिश

बिलासपुर : बेलतरा विधायक के पेट्रोल पंप में कर्मचारी पर चाकू से हमला करके रुपए छीनने का प्रयास किया गया। पुलिस ने नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का सरकंडा में सुभाष चौक के पास पेट्रोल पंप है। 10 मई की सुबह करीब 10 बजे पंप में पुराना सरकंडा माता चौरा निवासी कान्हा साहू पिता दिलहरण साहू गाड़ियों में पेट्रोल डाल रहा था। इस बीच चटर्जी गली सरकंडा निवासी आनंद सप्रे (23) अपने एक नाबालिग साथी के साथ पेट्रोल डलवाने के बहाने आया और कान्हा के हाथ में रखे रुपए छीनने लगा।

मना करने पर नहीं माना। इस दौरान नाबालिग ने अपने पास रखे धारदार चाकू से कान्हा पर हमला कर दिया। उसने भुजा व कलाई में वार किया। इधर, छीनाझपटी व मारपीट देख आसपास के लोग व कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर बीच बचाव किया, फिर आरोपी भाग निकले।

घायल ने पास के अस्पताल में जाकर इलाज कराया फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 34, 394 के तहत केस दर्ज किया। टीआई तोप सिंह नवरंग ने टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी शुरू की और नाबालिग सहित दोनों को घेराबंदी कर उनके मोहल्ले से ही गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग के कब्जे से चाकू जब्त किया गया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -