Missing Mobile Recovered जगदलपुर/दंतेवाड़ा: धनतेरस के शुभ अवसर पर दंतेवाड़ा पुलिस ने आम नागरिकों को एक खास तोहफा देते हुए 107 गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपए आंकी गई है। यह पूरी सफलता जिले की साइबर सेल टीम, विशेषकर डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह के अथक प्रयासों का परिणाम रही।
पीएमश्री विद्यालय में अंशकालिक खेल/योग एवं संगीत प्रशिक्षक हेतु 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
गुम मोबाइल, वापस अपने मालिकों के पास
जिले में “गुम मोबाइल तलाश अभियान” को पुलिस अधीक्षक गौरव राय (IPS), एएसपी राम कुमार वर्मन (IPS) और एएसपी उदित पुष्कर (IPS) के निर्देशन में चलाया गया। साइबर सेल ने CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल लोकेट कर उन्हें खोज निकाला।
बरामद मोबाइल छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव और जगदलपुर जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी जब्त किए गए।
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने हेतु दक्ष प्रशिक्षकों से आवेदन आमंत्रित
“इया आपलो सामान निया” अभियान के तहत सौंपे गए फोन
गुम मोबाइल को एक विशेष कार्यक्रम “इया आपलो सामान निया” के तहत उनके असली मालिकों को सौंपा गया। इस दौरान कई लोगों की आंखों में खुशी और आभार साफ दिखाई दिया। पुलिस का यह मानवीय और तकनीकी प्रयास सराहनीय रहा।