Monday, July 7, 2025

समाज में मितानिनों का अहम योगदान- हितानंद


मितानिन दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल द्वारा बालको जोन के सभी 09 वार्डों की मितानिनो एवं सुपरवाइजरों को सम्मानित करने वार्ड क्रमांक 35 स्थित अनुभव भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां लगभग 54 मितानिनों एवं सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया। आने वाली ठंड को देखते हुए सम्मान के अवसर पर उपस्थित सभी मितानिनों को अतिथियों द्वारा कंबल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि मितानिन समाज की वह अहम कड़ी है, जिनके बिना आज प्राथमिक स्तर की जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं संभव नहीं है। मितानिनों को सरकार से बहुत कम सहयोग राशि प्राप्त होती है, जिससे वे अपना जीवन यापन करती हैं। इसके बावजूद वे समाज सेवा में सदैव आगे रहती हैं। दिन हो या रात जरूरत के समय किसी भी वक्त मितानिने अपने क्षेत्र की जनता के लिए सदैव खड़ी रहती है। कोविड संक्रमण के समय मितानिनों की भूमिका अहम रही है । हितानंद ने कहा कि प्रत्येक जोन में एक मितानिन भवन होना चाहिए जिसके लिए हम सरकार से मांग किये है। कार्यक्रम के दौरान पुरुषोत्तम लाल सोनी ने सभी को विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम के दौरान बालको सीएसआर से संजीव शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, बालको सेवानिवृत्ति मैत्री संघ से पुरुषोत्तम लाल सोनी, लक्ष्मी राम यादव, डी एस बनाफर, के एन सेठ समद्दर जी अतिथि स्वरूप उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -