Friday, January 2, 2026

Mohammad Mokim : सोनिया गांधी को पत्र लिखना पड़ा भारी, कांग्रेस ने मोहम्मद मोकिम को किया बाहर

Mohammad Mokim , रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद मोकिम द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी की कार्यप्रणाली और नेतृत्व पर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

CG News : सफेद रंग और विशाल पंख देख गरुड़ का भ्रम, घर में घुसे उल्लू की होने लगी पूजा

पार्टी सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद मोकिम ने अपने पत्र में संगठन के भीतर चल रही गतिविधियों, फैसलों और कुछ नेताओं की भूमिका को लेकर नाराजगी जताई थी। इस पत्र को कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना। इसके बाद मामले को पार्टी की अनुशासन समिति के सामने रखा गया, जहां विचार-विमर्श के बाद उनके निष्कासन की सिफारिश की गई।

कांग्रेस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है और कोई भी नेता सार्वजनिक या निजी रूप से पार्टी नेतृत्व के खिलाफ ऐसे कदम उठाता है, जिससे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचे, तो उस पर कार्रवाई तय है। इसी आधार पर मोहम्मद मोकिम की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गई है।

मोहम्मद मोकिम छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम रहे हैं और वे पहले विधायक भी रह चुके हैं। उनके निष्कासन से प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कार्रवाई कांग्रेस के भीतर अनुशासन को मजबूत करने और असंतोष को खुलकर सामने आने से रोकने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है।

वहीं, इस पूरे मामले पर विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। विपक्ष का कहना है कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी है और जो भी नेता सवाल उठाता है, उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि संगठन में चर्चा के लिए उचित मंच मौजूद हैं और अनुशासनहीन तरीके से सवाल उठाना स्वीकार नहीं किया जा सकता।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -