सर्व मुस्लिम जमात कोरबा के मो. न्याज नूर आरबी ने अन्य लोगों के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी में तत्काल संशोधन हेतु मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि सर्वविदित है कि सर्वधर्म सद्भाव, मानवता के लिए सतत कार्य कर इंसानियत की राह पर हमेशा चलने चलाने के लिए विश्व प्रसिद्ध, मुस्लिम समाज के हजरत पैगंबर साहब(स.अ.व.) का पाक विलादत दिन (जन्मदिवस) इस्लामिक कैलेंडर की माह रबीउल अव्वल के 12वीं तारीख को समूचे विश्व में बड़े ही शानो शौकत, अकीदत के साथ मनाया जाता है। इस आधार पर अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से उक्त पाक पर्व दिनांक 05 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। जिसकी सारी तैयारी ऊर्जाधानी कोरबा समेत छत्तीसगढ़ प्रदेश व भारत देश में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। जबकि अंग्रेजी व प्रशासनिक कैलेंडर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी प्रशासनिक त्रुटिवश से दिनांक 06 सितंबर 2025 दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा घोषणा से उहापोह की स्थिति बन गई है, जिससे मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है।
युवा नेता मो. न्याज ने कहा विदित हो कि सर्व मुस्लिम जमात, कोरबा ने विगत वर्ष भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी की प्रशासनिक त्रुटि से 16 सितंबर 2024 की जगह 17 सितंबर 2024 में त्वरित संशोधन कराने हेतु दिनांक 13/09/2024 को पत्र आज की तरह ही जिलाधीश महोदय के माध्यम से आपके पास त्वरित सुधार हेतु पत्र भेजा था, जिस पर आपने त्वरित संवेदनशील व सही फैसला लेते हुए जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व की छुट्टी में प्रशासनिक त्रुटि को सुधारते हुए वाजिब मांग को सही ठहराते हुए छुट्टी में उसी दिन ही तत्काल संशोधन करा मंत्रालय से आदेश जारी कराया था।
छत्तीसगढ़, भारतवर्ष समेत दुनिया भर में सबसे बड़ा त्यौहार जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाने का ऐलान पूर्व में ही हो चुका है।
समाजसेवी श्री आरबी ने मांग स्वरूप कहा है कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी की शासकीय छुट्टी 06 सितंबर दिन शनिवार के स्थान पर 05 सितंबर दिन शुक्रवार को घोषित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश विगत वर्ष जैसे जल्द से जल्द जारी करने का कष्ट करना चाहेंगे।
सक्रियता के साथ कार्य करने वाले युवा तुर्क मो. न्याज नूर आरबी ने
1.) विगत वर्ष दिया गया पत्र क्रमांक-04/24/KRB, दिनांक-13/09/2024 की छायाप्रति।
2.) सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, नवा रायपुर से जारी अधिसूचना दिनांक-13/09/2024 की छायाप्रति।
संलग्न किया है।
सर्व मुस्लिम जमात, कोरबा के मुख्या ने समाज की मुस्लिम समाज की तरफ से मांग स्वरूप जल्द से जल्द जश्ने ईद मिलादुन्नबी की शासकीय छुट्टी 06 सितंबर के स्थान पर 05 सितंबर को घोषित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का कष्ट करें।
ज्ञापन सौंपने के प्रतिनिधिमंडल में सर्व मुस्लिम समाज कोरबा के मुख्या मो. न्याज नूर आरबी के नेतृत्व में मो. अमीन मेमन, मो. इसराफिल खान, प्रो. सरफराज अली, मो. इरफ़ान मेमन, शेख मंसूर, प्रो. आसिफ अंजुम, मो. रूहुल अमीन खान समेत मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में सदस्य व आम जन उपस्थित थे।