Friday, October 24, 2025

CG Crime : फावड़े से सास पर हमला, विवाद पर गुस्साए दामाद ने किया खून

भिलाई : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है। यहां कई क्षेत्रों में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। आए दिन अलग अलग क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच दुर्ग जिले से खबर आ रही है कि दामाद ने अपने ही सास की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दामाद ने फावड़े से अपने ही सास को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के भखलोहडीह का है। दरअसल, यहां किसी बात को सास और दामाद के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्साएं दामाद ने अपनी ही सास को फावड़ा से हमला किया, जिससे सास की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी दामाद की तलाशी की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिवार से पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -