सक्ती। चौंकी अड़भार थाना मालखरौदा पुलिस ने मोटर पंप चोरी कांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नहर पार से मोटर पंप चोरी कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी किए गए दोनों मोटर पंप और घटना में प्रयुक्त औजार जब्त कर लिए हैं।
क्या है मामला:
दिनांक 20 मार्च 2025 की रात 10 बजे से 21 मार्च 2025 की सुबह 10 बजे के बीच अड़भार के दर्शनी खार नहर पार में रबी फसल धान की सिंचाई के लिए लगाए गए दो मोटर पंप चोरी हो गए थे। एक मोटर पंप 1.5 एचपी का था, जो सुरेश कुमार देवांगन का था, और दूसरा टेस्मो मोनो ब्लॉक 2 एचपी का मोटर पंप जैतराम राज का था। चोरी की कुल कीमत लगभग 20,000 रुपये आंकी गई थी।
शिकायत और पुलिस की कार्यवाही:
प्रार्थी सुरेश कुमार देवांगन ने चौकी अड़भार में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 70/2025 धारा 303 (2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव और अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुंवर को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक हीराराम संवरा ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की।



