मुंगेली। छत्तीसगढ़ में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई. एक महिला थी, चेहरे पर नकाब लगाकर किराए का मकान खोजने निकली थी. इरादा घर का था, लेकिन दौलत देख नियत बिगड़ गई. एक घर में किराए के मकान की नियत से घुसी. परिवार शादी के लिए जेवरात खरीदकर रखा था. उसे लेकर गांव जाने की प्लानिंग थी, लेकिन उसके पहले ही MP की चोरनी जेवरात और कैश पर हाथ फेर दी. बैग लेकर दबे पांव ले उड़ी. इस वारदात के बाद एक डेयरी के लड़के के साथ महिला एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंची. यही कड़ी पुलिस के लिए अहम साबित हुई और चोरनी पकड़ी गई.
दरअसल, कल प्रार्थी कोमल सिंह ठाकुर पिता जरा सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी शिक्षक नगर, अम्बडेकर वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया. वो परिवार सहित दस दिनों के लिए पूजा पर अपने पैतृक गांव जाने की तैयारी कर कपड़ों के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात कीमती लगभग 25 लाख बहत्तर हजार और नगदी रकम 3,90,000 को भी चोरी आदि के संदेह के कारण घर ले जाने के लिए एक बैंगनी नीले रंग के बैग में रखा था.
प्रार्थी ने बताया कि लगभग 02:00 से 02:30 बजे के मध्य में नीचे कमरे में था. मेरी पत्नी बच्चे ऊपर कमरे में गई थे. उसी समय लगभग 02:15 के आसपास उसकी झपकी लग गई और वह सो गया, तभी उसके घर कोई अज्ञात व्यक्ति घुसा और सोने चांदी और पैसे के बैग को चोरी कर ले गया, जब पत्नी बच्चे नीचे आए.