मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक सत्यनारायण सिंह कंवर पिता गंभीर सिंह कंवर उम्र 54 वर्ष सा. कांजीपानी चौकी चैतमा थाना पाली जिला कोरबा छ.ग. के उपस्थित आकर घटना स्थल भंवर तालाब घुनघुटटीपारा कांजीपानी के मेंड के नीचे एक अज्ञात महिला उम्र करीब 30-35 वर्ष की दिनांक 25-26.04.2024 की दरम्यानी रात मृत पीठ के बल पडी है नाक से खून निकला है कि सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग क्रं. 00/2024 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा नेहा वर्मा, पुलिस अनु.अधि. श्री पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी महोदय पाली चमनलाल सिंहा के मार्गदर्शन पर दौरान मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही के पहचान कार्यवाही में मृतिका का नाम श्रीमति शकुन्तला रात्रे पति भजोराम रात्रे उम्र 38 वर्ष सा. बांकीमोंगरा शांति नगर क्वा. नं. 100/09 थाना बांकीमोगरा जिला कोरबा छ.ग. के रूप में हुआ। पुलिस की जांच के दौरान संदेही आरोपी मुकेश कुमार कुर्रे पिता स्व लखनलाल कुर्रे निवासी ग्राम खिसोरा थाना नवागढ जिला जांजगीर चाम्पा हा.मु. आसमां सिटी बिलासपुर के विरूद्ध अपराध प्रथम दृष्टया घटित करना प्रतित होने से संदेही के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दौरान अपराध विवेचना आरोपी मुकेश कुमार कुर्रे के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
- Advertisement -