Thursday, October 23, 2025

Murder case: गोवर्धन पूजा के दिन भिलाई में खून से सनी सड़क, जीजा-साले गिरफ्तार

Murder case दुर्ग। भिलाई में गोवर्धन पूजा के मौके पर खुर्सीपार क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। बुधवार को दिनदहाड़े नेशनल हाईवे के सर्विस रोड, तेल्हा नाला के पास एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपियों जीजा-साला को गिरफ्तार कर लिया है।

Couple Murder: दीपावली के दूसरे दिन खून की होली, रायगढ़ में दंपति की बेरहमी से हत्या

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी राजेश साहू और उसके साले रविंद्र वर्मा ने मृतक मंगल सिंह और उसके दोस्त तुषार वर्मा पर चाकू से हमला किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत रंगोली बिगाड़ने को लेकर हुई थी। बताया जा रहा है कि राजेश साहू की बेटी ने घर के बाहर रंगोली बनाई थी, जिसे मंगल ने खराब कर दिया। इस बात को लेकर सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन मामला तब शांत हो गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की हेलीकॉप्टर दुर्घटना टली, पुलिस-फायर ब्रिगेड ने समय पर बचाया

शाम को मंगल अपने दोस्त तुषार के साथ फिर से वहां पहुंचा और दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हो गई। इस दौरान गुस्से में आकर राजेश और रविंद्र ने चाकू से हमला कर दिया। मंगल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तुषार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -