Wednesday, October 22, 2025

Murder in old enmity: रंजिश बनी जानलेवा: युवक की मौत, दो दोस्त अस्पताल में भर्ती

Murder in old enmity बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़), 18 अक्टूबर 2025। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खटियापाटी में शुक्रवार की शाम एक पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। पंचायत भवन के सामने चौक में हुए इस हमले में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान हरीश सायर उर्फ भका के रूप में हुई है।

कोरबा: दीपावली पर पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर तक विशेष सुविधा के साथ

घटना 17 अक्टूबर की शाम करीब 7:45 बजे से 8:30 बजे के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, योगेश सेन (निवासी खटियापाटी) और उसके साथियों ने हरीश सायर पर पुरानी दुश्मनी के चलते हमला किया। इस दौरान चाकू से किए गए वार में हरीश की मौके पर ही मौत हो गई।

हमले में दीप कुर्रे (18 वर्ष) और साहिल सायर (24 वर्ष) भी बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। दोनों को जानलेवा चोटें आई हैं।

नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल : सरस्वती शिशु मंदिर में सप्तशक्ति मातृ संगम का हुआ भव्य आयोजन

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग क्रमांक 117/25 दर्ज कर धारा 194 BNSS, धारा 103(1), 109(1), 3(5) बीएनएस, और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

सूचक कार्तिक सायर (मृतक का भाई) द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, हमले के पीछे पुरानी रंजिश को प्रमुख कारण बताया गया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस निरीक्षक व प्रभारी अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और चश्मदीदों व परिजनों के बयान दर्ज किए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -