Monday, July 7, 2025

भारत के पहले एस्ट्रोनॉट से मिले NASA चीफ:कहा- वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी बड़े सपने देखे; राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष में गए थे

NASA चीफ बिल नेल्सन (ब्लू जैकेट में) 27 नवंबर से एक हफ्ते के लिए भारत यात्रा पर हैं। उन्होंने अपने पुराने दोस्त राकेश शर्मा से मुलाकात की। - Dainik Bhaskarअमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के चीफ बिल नेल्सन ने बुधवार 29 नवंबर को अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा से बेंगलुरु में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) हेडक्वार्टर में मुलाकात की।

बिल नेल्सन सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर राकेश शर्मा के साथ मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा- राकेश शर्मा और छात्रों के साथ बात करना बड़े सम्मान की बात थी। राकेश शर्मा की कहानी से पूरा कमरा जगमग हो उठा था। भारत और बाहर के वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी कड़ी मेहनत करें, बड़े सपने देखें और सितारों तक पहुंचें।

राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष में गए थे। स्पेस में वे 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट रुके थे।
राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष में गए थे। स्पेस में वे 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट रुके थे।

राकेश शर्मा से 32 साल बाद मिले NASA चीफ
बिल नेल्सन 27 नवंबर से एक हफ्ते के लिए भारत यात्रा पर हैं। मंगलवार (28 नवंबर) को उन्होंने मीडिया से कहा- मैं अपने पुराने दोस्त राकेश से मिलने के लिए उत्साहित हूं। मैं उनसे सोवियत संघ के टूटने से पहले 1991 में मिला था। हम दोनों ने तब अच्छी बातचीत की थी। मैं उनसे कई बार फोन पर भी बातचीत कर चुका हूं।

NASA चीफ ने बताया उन्होंने पहली बार भारत को अंतरिक्ष से देखा था। वे 1986 में कोलंबिया स्पेस शटल से अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे। उन्होंने कहा- सबसे पहले मैंने श्रीलंका को देखा। फिर मुझे पूरा भारत दिखाई दिया। देश के सबसे ऊपर हिमालय था। पूरा नजारा स्वर्ग जैसा था।

तस्वीर में राकेश शर्मा सोवियत स्पेस क्रू के साथ गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में राकेश शर्मा सोवियत स्पेस क्रू के साथ गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में नजर आ रहे हैं।

इंदिरा गांधी ने पूछा था- अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है
राकेश शर्मा 1984 में रूसी यान से स्पेस (अंतरिक्ष) में गए थे। वे अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने अंतरिक्ष में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए थे। तब भारत अंतरिक्ष में जाने वाला दुनिया का 14वां देश बना था।

भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है। राकेश शर्मा ने जवाब दिया- सारे जहां से अच्छा। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष से सूर्योदय और सूर्यास्त देखना सबसे खूबसूरत पल था।

भारतीय एस्ट्रोनॉट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजेगा NASA
NASA चीफ बिल नेल्सन की भारत यात्रा का मकसद NASA और ISRO के बीच साझेदारी को मजबूत करना है। 28 नवंबर को NASA के चीफ ने कहा कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA भारतीय एस्ट्रोनॉट को अगले साल तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर भेजेगा।

एस्ट्रोनॉट का चयन इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) करेगा और NASA एस्ट्रोनॉट की ट्रेनिंग में सहयोग करेगा। दोनों स्पेस एजेंसी मिलकर मिशन की डिटेल्स पर काम कर रही हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -